– पुलिस पेट्रोलिंग पर उठा सवालिया निशान, मंत्री के आर्म गार्ड ने भी नहीं दी जानकारी
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत बाजार मेन रोड स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर तीन दुकानों का ताला चोरों ने तोड़ दिया। इस दौरान चोरों ने एक दुकान में चोरी की। जबकि दो दुकानों में चोरी का प्रयास किया। घटना मंगलवार और बुधवार देर रात्रि की बताई जा रही है। वहीं घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर स्वास्थ्य मंत्री का कार्यालय भी मौजूद है।
इसके बाद भी चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए घटना को अंजाम दिया। मामले में गैरेज दुकानदार गम्हरिया शिवनारायणपुर निवासी रासबिहारी महतो ने बताया कि मंगलवार आधा बेला गैरेज खोलकर बाइक की रिपेयरिंग की। जिसके बाद दुकान बंद कर वह घर चला गया। वहीं बुधवार की सुबह जब वह गैरेज खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। साथ ही जांच करने पर पता चला कि अंदर से बाइक मरम्मत करने का औजार और पार्ट्स गायब है। घटना में उसे 3500 रुपए का नुकसान हुआ है। इसी तरह बागबेड़ा गांधीनगर निवासी स्टेशनरी दुकानदार शशिकांत ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार द्वारा फोन से सूचना दी गई कि उनके दुकान का ताला टूटा हुआ है।
जिसके बाद दुकान पहुंचकर उन्होंने देखा की बाहर लगे दो ताले टूटे हुए है। वहीं अंदर के चाभी वाले दूसरे ताले को तोड़ने की कोशिश की गई है। मगर चोर उसे नहीं तोड़ सके। जिससे उनके दुकान में चोरी होने से बच गई। जबकि कदमा रामजनम के रहने वाले दुकानदार पन्नालाल ने कहा कि उनके सटर वाले दुकान के बाहर लगे दोनों ताले चोरों ने तोड़ दिया। मगर चाभी वाले ताले को तोड़ने में चोर नाकामयाब रहे। जिस कारण उनके दुकान में चोरी ना हो सकी। वहीं इस घटना ने पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान भी उठा दिया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री का घर और कार्यालय होने की वजह से उक्त स्थल सेंसेटिव जोन में आता है। फिर भी चोरों द्वारा खुलेआम चोरी की घटना को अंजाम देना चिंता का विषय है। सिर्फ यही नहीं मंत्री के घर के बाहर 24 घंटे पुलिस के आर्म गार्ड चौकन्ने होकर निगरानी देते हैं। मगर घटना के दौरान गार्ड ने भी इसकी सूचना किसी को नहीं दी।
जबकि मंत्री के घर के बाहर से घटनास्थल और इसके आस-पास का नजारा रात्रि के समय मेन रोड होने के कारण साफ-साफ दिखाई पड़ता है। और तो और वरीय अधिकारियों ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करने का निर्देश भी दिया है। बावजूद इसके मेन रोड पर घटना घट गई। फिलहाल भुक्तिभोगी दुकानदारों ने मामले की शिकायत थाने में नहीं की है।