हमीरपुर : राठ क्षेत्र के चिकासी थाना अंतर्गत एक गांव में एक महिला के यहां पर ट्रैक्टर चालक ने अपनी मालकिन को घर में अकेला देखकर उसे प्रसाद के रूप में नशीला लड्डू खिलाकर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में अपने साथ उसकी कई अश्लील फोटो खींचकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही महिला ने शनिवार को चिकासी थाना में आरोपित युवक के खिलाफ घटना की लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
राठ क्षेत्र के चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने चिकासी थाना में मुकदमा दर्ज कराकर बताया कि उसके घर के सभी लोग मुंडन कार्यक्रम में सरीला गये हुए थे। उसी दौरान उसके यहां पर ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्य करने वाला गांव का ही निवासी एक युवक उसके घर में आया और उसे प्रसाद का नशीला लड्डू खिलाकर उसे बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में उसके कपड़े उतार कर अपने साथ उसकी अश्लील फोटो खींचकर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। बताया कि उसने आरोपित युवक के विरुद्ध चिकासी थाने में मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में चिकासी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।