जमशेदपुर : जिले के एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कदमा थाना अंतर्गत बाजार मेन रोड स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय केडी फ्लैट के पास सादे निवास में सोमवार की दोपहर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो बुकी को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके पास से मटका लॉटरी से संबंधित कागजात और नगद भी बरामद किया।
वहीं छापेमारी के दौरान मटका अड्डे पर भगदड़ मच गई। मगर पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर खिलाड़ियों को छोड़कर सिर्फ बुकी को ही गिरफ्तार किया। जिसमें कदमा रामजनम नगर निवासी बबाई चटर्जी और समीर गोराई शामिल है। बताते चले कि इससे पूर्व भी दो बार मटका अड्डे पर छापेमारी की गई है। उस समय बुकी सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथ ही मामले में आकाश सोना, बबाई चटर्जी समेत अन्य को आरोपी भी बनाया था। जिसमें दोनों ने न्यायालय से जमानत भी ली थी।
मगर आज तक पुलिस के हाथ मटका संचालक कदमा रामजनम नगर काली मंदिर रोड निवासी गुरदू सोना तक नहीं पहुंच पाई है। जबकि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के घर और कार्यालय के पास खुलेआम मटका अड्डा का संचालन होना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठाती है। फिलहाल दोनों आरोपी के विरुद्ध थाने में बंगाल जुआ अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।