जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना की पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 निवासी राजू सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार जेल भेज दिया है। उसके विरुद्ध 6 सितंबर 2022 को थाने में गणेश पूजा विसर्जन के दौरान बिस्टुपुर थाना अंतर्गत आउटर सर्किल रोड बेली बोधन वाला गैरेज के पास कदमा न्यू रानी कुदर रोड नंबर 3 निवासी सौकित सिंह उर्फ किट्टू सिंह पर अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला कर जख्मी करने का मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा था। मगर आरोपी राजू सिंह फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताते चले कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 स्थित वॉशिंग सेंटर और कदमा उलियान अनिल सुर पथ स्थित दुकान को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया था। जबकि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि फरारी के दौरान राजू सिंह उलियान अनिल सुर पथ स्थित दुकान का चोरी छुपे पुनः निर्माण करवा रहा था।
जिसकी सूचना मिलने पर टाटा स्टील लैंड विभाग ने उक्त लीज भूमि पर धारा 144 लगवा दिया है।