जमशेदपुर : हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार सह झरिया कार्यालय प्रभारी गोविंदनाथ शर्मा की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार प्रेस कलब झरिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने स्व. शर्मा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा।
मौके पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा, बिहार आबजर्वर के संपादक एवं प्रेस क्लब झरिया अध्यक्ष गणेश मिश्रा मुख्य रुप से उपस्थित रहे। शोक सभा में एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने पत्रकारों की पेंशन, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा पर सवाल उठाए। उन्होंने विधायक सरयू राय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आज के दौर मे पत्रकार इलाज के अभाव में मौत को गले लगा रहे हैं। और तो और पत्रकारों पर हमला भी हो रहा है। बावजूद इसके पत्रकारों के लिए झारखंड सरकार की ओर से सुरक्षा और स्वास्थ्य बीमा की कोई योजना नहीं बनी।
उन्होंने कहा कि इन दो विशेष मांगों समेत छह सूत्री मांगपत्र कई बार राज्य सरकार को ऐसोसिएशन द्वारा सौंपा भी गया है। इसपर विधायक सरयू राय ने कहा कि पत्रकारों की गंभीर समस्याओं के प्रति सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कैंसर जैसे असाध्य बीमारी से ग्रस्त पत्रकार गोविंदनाथ शर्मा की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि अगर पत्रकारों के लिए सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना लाती तो पत्रकार गोविंदनाथ शर्मा आज हम लोगों के बीच मौजूद होते। साथ ही उन्होंने आगामी शीतकालीन सत्र में पत्रकारों की समस्याओं को विधानसभा में रखने का आश्वासन भी दिया। वहीं ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि आर्थिक तंगी व स्वास्थ्य बीमा न रहने के कारण समय पर बहुत से पत्रकारों का इलाज नहीं हो सका। जिसके कारण गोविंद शर्मा जैसे जुझारू पत्रकार आज हमलोगों के बीच नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से भी कई पत्रकारों की मौत हो गई है। जिन्हें सरकार की ओर से आज तक कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि गोविंदनाथ शर्मा एक मृदुभाषी और सज्जन व्यक्ति थे। शोक सभा में अभिमन्यु प्रसाद, सतेंद्र चौहान, योगेश सोनी, गुड्डू वर्मा, जॉन मिर्जा, हरेंद्र प्रसाद, इजहार आलम, मो. शब्बीर, करण कुमार, मनोज शर्मा, बब्बन झा, वीरेंद्र वर्मा, सनी शर्मा, सत्येंद्र कुमार, पवन गुप्ता समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे।