जमशेदपुर : उलीडीह ओपी क्षेत्र में सोमवार अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति के घूमने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। साथ ही पुलिस को सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति हथियार से लोगों को डरा धमका रहा है।
यह भी सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। साथ ही इसकी सूचना एसएसपी को दी गई। वहीं एसपी सिटी और डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। वहीं गठित पुलिस टीम ने सूचना का सत्यापन करते हुए अनुसंधान के क्रम में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने चली आई। गिरफ्तार आरोपी वरुण पाल उलीडीह राजेंद्र नगर वीर कुंवर सिंह रोड आशा पैलेस के पास का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उलीडीह ओपी प्रभारी सोनू कुमार के बयान पर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर सोमवार उसे जेल भेज दिया गया है।