जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत उलियान निर्मल महतो स्टेडियम के पास बुधवार की रात्रि एक तेज रफ्तार कार संख्या जेएच 05 एम – 9990 ने बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पोल क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया। जबकि घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना की सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। मगर इससे पहले ही कार चालक दोस्तों के साथ फरार हो गया। मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह हवा से बातें कर रही थी। इसी बीच चालक का नियंत्रण खो गया। जिसके कारण कार सीधे डिवाइडर पर लगे बिजली पोल से जा टकराई। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार को जब्त कर थाने ले जाने की तैयारी कर रही थी।
तेज रफ्तार कार ने मारी बिजली पोल में टक्कर, कार के उड़े पर परखच्चे, चालक दोस्तों के साथ फरार
