स्वास्थ्य मंत्री ने महासप्तमी के दिन पूजा पंडाल में किया रक्तदान 

जमशेदपुर : दुर्गापूजा महासप्तमी के दिन कदमा जुस्को स्कूल के पास स्थित ओल्ड फार्म एरिया पूजा पंडाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्वास्थ्य सह चिकित्सा शिक्षा मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी रक्तदान किया। जिसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे मां दुर्गा की आराधना करने आए हैं। जिस प्रकार मां की आराधना के लिए भक्त फल, मिठाई और लाल पुष्प लेकर पहुंचते हैं, उसी तरह वे भी रक्त देने पहुंचे हैं। ताकि यह रक्त मां के ही किसी जरूरतमंद के काम आ सके। साथ ही उन्होंने कहा कि देश भर में डेंगू बीमारी ने अपना जाल फैलाया हुआ है और ऐसी परिस्थिति में रक्त की बहुत आवश्यकता है। दुर्गा पूजा के माहौल में सभी लोग घूमने फिरने के साथ साथ मनोरंजन में व्यस्त हैं। वहीं पर्व त्योहार में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है। जिसके कारण आवश्यक है कि ऐसे अवसरों पर रक्तदान भी किया जाय। जबकि यह संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए स्वास्थय मंत्री ने स्वयं पहल कर पूजा पंडाल परिसर में रक्तदान किया।

Related posts