जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित केबुल टाउन में विजया दशमी के दिन अर्द्धनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का कार्य “कार सेवा” द्वारा आरंभ हुआ। वहीं पूर्वसंध्या पर विजया दशमी मुहूर्त में मंदिर जीर्णोद्धार का भूमि पूजन सामूहिक संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। “कार सेवा” कार्यक्रम में मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई। इस दौरान मंदिर के भूमिगत तल में जमे वर्षा के पानी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इससे पूर्व मंदिर परिसर के समीप स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में महावीर ध्वज पूजन के उपरांत ध्वज को मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया। जिसके लिए विधायक सरयू राय ने “कार सेवा” कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार भी व्यक्त किया। वहीं मंदिर जीर्णोद्धार समिति के संयोजक विधायक सरयू राय के अनुसार मंदिर समिति का विस्तार होगा। साथ ही इस कार्य में स्वेच्छा से योगदान करने वाले श्रद्धालु समिति में शामिल किए जाएंगे। आगामी 29 अक्टूबर को मंदिर परिसर के निकटस्थ एक भवन में मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तत्काल मंदिर परिसर की सफाई कर मंदिर के गृह गर्भ का जीर्णोद्धार कार्य आरम्भ किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर के उत्तर-पूर्व भाग में एक लघु तालाब का निर्माण किया जाएगा। जिसका उपयोग छठ पूजा के साथ साथ मंदिर जीर्णोद्धार कार्य करने में होगा। मंदिर के प्रवेश द्वार से सीढ़ियों तक श्रद्धालुओं की आवागमन सुविधा के लिए पेवर्स ब्लॉक बिछाया जाएगा। वहीं मंदिर के चहारदीवारी की मरम्मत भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य की चरणबद्ध प्राथमिकताएं निर्धारित करने के लिए पूज्य संत जीयर स्वामी जी का मार्गदर्शन प्राप्त करने को लेकर आगामी 27 अक्टूबर को बंशीधर नगर जाएंगे। जहां संत जीयर स्वामी जी चतुर्मास में हैं। इसी बीच मंदिर परिसर का अवलोकन करने के लिए नवम्बर माह के किसी दिन आचार्य किशोर कुणाल जमशेदपुर पधारेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मंदिर जीर्णोद्धार कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। साथ ही सभी को विश्वास में लेकर चला जाएगा। इस कार्य में कभी मतभेद उभरा तो परस्पर वार्ता से उसका हल निकाला जाएगा। प्रसन्नता की बात यह है कि मंदिर जीर्णोद्धार के संबंध में केबुल टाउन एवं गोलमुरी क्षेत्र में अधिकतम आम सहमति का माहौल है। मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी शिवशंकर सिंह, रामनारायण शर्मा, बिपिन शुक्ला, अनिल ठाकुर, सुबोध श्रीवास्तव, यूके शर्मा, संजय तिवारी, प्रताप यादव, बीडी शर्मा, मनोज शर्मा, बिनोद सिंह, अशोक कुमार, अरविंद कुमार सिंह, समरेश सिंह, मुकुल मिश्रा, मनोज सिंह उज्जैन, एम चंद्रशेखर राव, आकाश शाह, अमित शर्मा, मंजू सिंह, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, हरेराम सिंह, कैलाश झा, असीम पाठक, विनोद यादव, विनोद राय, दुर्गा राव, शंकर कर्मकार, जयप्रकाश सिंह, विजयनारायण सिंह, महेश तिवारी, कन्हैया ओझा, अनिकेत सावरकर, सुशील खड़का, दसरथी चौधरी, किरण सिंह, रमेश कुंवर, कन्हैया दुबे, नवीन कुमार, अमन सिंह, पुतुल सिंह, बबलू कुमार, सीता सिंह, सुनीता सिंह, गौतम धर, राकेश कुमार, राजू सिन्हा, कामेश्वर निषाद, अशोक कुमार, बीके सिंह, गणेश चंद्रा, दीपक महाराणा, गुरमीत सिंह और अजय रजक समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...