गोमो: तोपचांची प्रखण्ड सहित गोमो में दुर्गा पूजा बेहद शांति एवं शौहाद्र वातावरण में मनाया गया। विजयदशमी को गोमो मैदान में नागरिक मंच के द्वारा रावण दहन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों महिला पुरुष सहित भारी संख्या पुलिस बल तैनात थे। इस अवसर पर शानदार आतिश बाजी की गई। जलते रावण को देखकर लोगों के दिलों में बुराई पर अच्छाई की जीत पर काफी उत्साह देखा गया। इस प्रोग्राम का सभी ने भरपूर सराहना किए।
गोमो नागरिक मंच के द्वारा रावण दहन प्रोग्राम का हुआ आयोजन
