पाकुड़ संवाददाता।
पाकुड़:- शोक संतृप्त परिवार से लगातार मिलने जुलने का कार्यक्रम जारी है। संथाल परगना जॉन के पूर्व प्रवक्ता व वर्तमान में पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट निरंजन कुमार मिश्रा व समाजसेवी सह पत्थर व्यवसाई विभाष मिश्रा की बुजुर्ग माताजी की गत दिवस निधन हो गई थी । जानकारी प्राप्त होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के राजमहल सांसद विजय कुमार हंसदा, जिला अध्यक्ष श्याम यादव, कांग्रेस महासचिव उदय लकवानी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू जी निरंजन मिश्रा जी के पुराने निवास स्थान पर मुलाकात की एवं शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। इसके पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम परिवार से मिलकर हाल-चाल जाना। मालूम हो कि महाअष्टमी के दिन लगभग 3:00 बजे निरंजन मिश्रा जी की माता जी का स्वर्गवास हो गई थी। वे काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। उन्हें काफी जगह दिखाया गया। अधिक उम्र होने के कारण कई प्रकार की दिक्कतें उनके सामने आई। रविवार को अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी दोपहर के पश्चात उनके देहांत हो गई। इसकी सूचना प्राप्त होते ही मंत्री जी उनके आवास पर उनसे मिले एवं आवश्यक वार्तालाप की।