पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़:- मानव खून का कोई विकल्प नहीं होता है,आपका दिया हुआ खून मानव का जान बचा सकता हैं,मानवता का परिचय देते हुए आर्थिक मदद से लेकर रक्तदान तक इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों हमेशा आगे प्रस्तुत रहते है। इंसानियत फाउंडेशन के दो सदस्यों ने जरूरतमंदो क़ो किया रक्तदान,सदर अस्पताल सोनाजोरी मे भर्ती अंजना के गर्भवती महिला 31वर्षीय जाहनारा बीबी क़ो ओ पॉजिटिव खून की जरूरत थी और एक यूनिट अंजना के 63 वर्षीय बुजुर्ग अली शेख क़ो बी पॉजिटिव ब्लड, हीमोग्लोबिन कमी सभी परिजनों ने खून की खोजबीन में लग गए व्यवस्था न होने पर इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों से संर्पक किया कुछ समय में सूचना के आधार पर डोनर तैयार हो गया। महेशपुर के नूर आलम 26 वर्षीय युवा ने गर्भवती महिला क़ो तथा क़ो, नूर इस्लाम ने बुजुर्ग क़ो रक्तदान किया एक्सचेंज में बी पॉजिटिव दिलाया। तब जाकर समय पर इलाज संभव हो पाया। मौक़े पर समूह संचालक सद्दाम हुसैन, आसादुल मुल्ला, नूर आलम, नूर इस्लाम, सोहेल, कर्मचारी नवीन कुमार मौजूद रहे।