दुकान के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन व स्कूटी में लगी आग, जलकर हुए खाक

प्रतिनिधि

बरकट्ठा: प्रखंड के बरकनगांगो पंचायत अंतर्गत चुगलामो निवासी अशोक चौधरी पिता मुनीलाल चौधरी के बरकनगांगो पंचायत के सिमरिया में स्थित दुकान के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन व स्कूटी जलकर खाक हो गया। इस बाबत भुक्तभोगी अशोक चौधरी ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि मैं एक छोटा सा दुकान पंचायत के बरकनगांगो के ग्राम सिमरिया में चलाते हैं तथा वहीं पर अपने परिवार जनों के साथ रहते भी हैं दिनांक 25.10.2023 दिन गुरुवार को रात्रि में करीब 10: 55 मिनट में मै अपने दुकान सिमरिया में थे तभी कुछ मोटरसाइकिल का आवाज सुने, आवाज सुनने के तुरंत बाद बगल की एक महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी आग लगा आग लगा आग लगा महिला की आवाज सुनकर जब हम सब परिवार घर के बाहर निकले तो देखें कि मेरे ही घर के पीछे मेरा अपना चार पहिया वाहन बोलेरो जिसका गाड़ी संख्या जेएच 02 ए.ए.5776 रंग सफेद तथा दो पहिया वाहन स्कूटी जिसका गाड़ी संख्या जेएच 02 बी.जे.0189 लाल रंग, जो जल रहा था मैं गांव के कुछ लोगों को फोन करके बुलाए, बावजूद वाहनों को जलने से नहीं बचा पाए। इस पर भुक्तभोगी ने प्रशासन से उचित जांच पड़ताल कर न्याय कि गुहार लगाया है।

Related posts