गिरिडीह:- प्रखंड कार्यालय डुमरी के पहले माले पर बीडीओ कार्यालय के समीप रखा डस्टबिन वैसे तो आस-पास स्थित विभिन्न कार्यालयों से निकलने वाले डस्ट और कचरों के डिस्पोजल के लिए रखा गया है लेकिन फिल्हाल उसमें कूड़ा-कचरा डालते हुए कम और लोगों को पान- पुडिया खाकर थूकते और खखारते हुए अधिक देखा जा रहा है। ऐसा लगता है जैसे वह कोई डस्टबिन नहीं बल्कि थूकदानी हो।
सर्दियों का मौसम दस्तक दे रहा है। ऐसे में दैनिक स्तर पर सैंकड़ों -हजारों लोगों का इस तरह से सार्वजनिक स्थान पर पान-पुडिया खाकर थूकना और खखारना कितनों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है यह अंदाजा लगाना सरल है।
संभवतः प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी का ध्यान इस ओर कभी आकृष्ट नही हुआ है या सब-कुछ देखकर भी वह इसे नज़र अंदाज़ कर रही हैं।