इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल्स पर आकर्षक छूट उपहार
खलारी: धनतेरस और दीपावली को लेकर महावीर नगर स्थित केके इन्टरप्राइजेज ब्रांडेंड इलेक्ट्रॉनिक व गृह उपयोगी सामान के विशाल रेंज लेकर तैयार है। केके इन्टप्राइजेज के संचालक यशवर्धन साहु ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में सभी ब्रांडेड और नामचीन कंपनियों के तमाम इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्ध है। जिसमें आइफोन, सैमसंग, सोनी, रीयलमी, वन प्लस, बीपीएल, गोदरेज, वोल्टास ब्रांड के एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, इंडक्शन, मिक्सर ग्राइंडिर, आयरन सहित अन्य उत्पाद शामिल हैं। इसके अलावा केके इंटरप्राइजेज में आइफोन, वीवो, सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, आईटेल, रियिलमी आदि कंपनियों के मोबाइल फोन्स की भी विशाल रेज उपलब्ध है। श्री साहू ने बताया इस बार धनतेरस व दीपावली पर उनके यहां दस हजार से अधिक की खरीदारी पर उपभोक्ताओं को सुनिश्चित उपहार दिया जाएगा। साथ 01 नवंबर से 14 जनवरी तक खरीददारी करने वाले दस लक्की विजेताओं को भी उनके प्रतिष्ठान की ओर से विशेष उपहार दिया जाएगा। वहीं उन्होने बताया कि धनतेरस व दिपावली को लेकर कई तरह के आकर्षक छूट भी दी जा रही है। साथ ही जीरो फीसदी डाउन पेमेंट पर फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।