गोमो: 31 अक्टूबर को दून पब्लिक स्कूल सतकिरा धनबाद के सभी बच्चों के लिए क्वीज प्रतियोगिता, कविता लेखन, निबन्ध लेखन एवं स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सफाई कार्य का सफल आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राचार्य डॉ. एस. चौधरी, दिनेश सिंह उप प्राचार्य एवं अरुण कुमार यादव, प्रकाश कुमार, धीरज गिरी, आयुसी पाठक, ज्योति पाण्डेय, विश्व प्रतीक एवं पुरुषोत्तम आदि शिक्षकों ने अत्यन्त उत्साहपूर्वक तोपचांची के मुख्य चौराहे एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस रेलवे स्टेशन गोमो में साफ- सफाई के कार्य में अपना योगदान दिया। तोपचांची पंचायत के मुखिया सरवर खान तथा खुर्शीद खान भी उपस्थित थे। और उन्होंने इस नेक कार्य की सराहना की। गोमो रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार आरपीएफ के इंस्पेक्टर इंचार्ज संतोष कुमार झा और सब इंस्पेक्टर प्रेभा खेस ने बच्चों के इस कार्य की सराहना की तथा अपनी शुभकामना दी। इस अक्सर पर दून पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. विकास कुमार पाण्डेय जी, डायरेक्टर राजू उपाध्याय ने विद्यालय के बच्चों के इस कार्य की सराहना की तथा भविष्य में इस तरह के सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किए। अंत में उन सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य महोदय ने फल देकर उनके कार्यों की सराहना की तथा धन्यवाद ज्ञापन किया।
Related posts
-
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं... -
डीसी ने की श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा”
कहा जिला के प्रशिक्षित युवाओं को जिला में ही रोजगार दिलाने का करें प्रयास ... -
डीसी की अध्यक्षता में हुई आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक
बीएसओ पोटका एवं गुड़ांबादा को किया गया शो-कॉज – 31 दिसंबर तक 6 और...