पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की।बैठक में मुख्य रूप से टीवी, एएनसी रजिस्ट्रेशन, एमटीसी केंद्र, कालाजार, संस्थागत प्रसव, एएनसी चेकअप, चाइल्ड इम्यूनाइजेशन समेत अन्य विषयों पर समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए। गर्भवती महिला के रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल में बैठक, पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए। उपायुक्त ने एएनसी रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अस्पतालों को ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ रखने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला स्तर से जो रिक्वायरमेंट होना है, उसका प्रपोजल पुट अप करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। साथ ही सिविल सर्जन को जल्द से जल्द सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति का भी आदेश दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने हेतु विचार विमर्श किया गया।मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, डॉक्टर मनीष कुमार, डॉ० एस.के झा, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे।