सरकार की योजनाओं का सशक्त पर्यवेक्षण एवं नियमित अनुश्रवण का दिया निर्देश
जमशेदपुर : सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सशक्त पर्यवेक्षण एवं नियमित अनुश्रवण के उद्देश्य से उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसके तहत डीडीसी मनीष कुमार को गोलमुरी सह जुगसलाई, एडीसी जयदीप तिग्गा को पटमदा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) को बोड़ाम, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह को बहरागोड़ा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी दीपू कुमार को धालभूमगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक को घाटशिला, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय को मुसाबनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी को पोटका, भूमि सुधार उपसमाहर्ता घाटशिला नीत निखिल सुरीन को डुमरिया व गुड़ाबांदा और कार्यपालक दंडाधिकारी घाटशिला अमन कुमार को चाकुलिया का वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को प्रत्येक बुधवार संबंधित प्रखण्ड में उपस्थित रहकर प्रखण्डों में संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया है। निरीक्षण के दौरान दिव्यांजनों को प्रमाण पत्र निर्गत कराना, विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराना एवं कुल परीक्षा परिणाम की समीक्षा करना, मनरेगा अन्तर्गत कियान्वित योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास एवं अम्बेडकर आवास योजनाओं का निरीक्षण का निर्देश भी दिया गया है।