जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भरतपुर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कैथवाड़ा जिला ड़ीग के सहायक पुलिस उप निरीक्षक को परिवादी से बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की भरतपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भतीजे के विरूद्ध कैथवाड़ा थाने में दर्ज प्रकरण में उसकी भतीजी को आरोपित नहीं बनाने व प्रकरण में मदद करने की एवज में सहायक पुलिस उप निरीक्षक विश्वामित्र बीस हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। एसीबी की भरतपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उप निरीक्षक विश्वामित्र को बीस हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।