रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक तीन नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी। बैठक शामचार बजे प्रोजेक्ट भवन में होनेवाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। बैठक में राज्य कर्मियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की जा सकती है।साथ ही पेसा नियमावली की भी मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट में हरमू फ्लाईओवर निर्माण की भी स्वीकृति देने की तैयारी हो रही है।
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं सम्बन्ध में विभाग में सभी विभागों को पत्र लिखा है और कैबिनेट से जुड़े संलेख मांगे हैं। इसके अलावे बैठक में उर्दू और संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों को ओल्ड पेंशन, विनोद बिहारी विश्वविद्यालय के भवन निर्माण संबंधी प्रस्तावों पर निर्णय होने की संभावना है।