जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर फुटबॉल मैदान के पास गुरुवार की दोपहर डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने विक्रेता अर्जुन महाली उर्फ हगरू के दुकान और गोदाम में छापेमारी भी की। वहीं गोदाम से पुलिस ने प्लास्टिक की बाल्टी में रखे हुए भारी मात्रा में देसी शराब भी जब्त किया। साथ ही दुकान में ताला लगा होने के कारण उसे पुलिस तोड़ नहीं पाई। इसी तरह शराब विक्रेता राजेश महाली, शंभू लोहार और सीता नामक युवक के अड्डे पर भी पुलिस ने छापेमारी की। जिसके तहत शंभू लोहार के घर से कम मात्रा में शराब और बाल्टी में रखा शराब परोसने वाला प्लास्टिक के गिलास भी पुलिस ने जब्त किया। इस दौरान सभी शराब विक्रेता फरार हो गए थे। अभियान के दौरान पुलिस ने फुटबॉल मैदान के पास स्थित झोपड़ीनुमा शराब के अड्डे को भी देखा। जिसे ध्वस्त करने की बात कही गई। इस अभियान से शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि बीते बुधवार रामजनम नगर बस्ती की महिलाओं ने विक्रेता अर्जुन महाली उर्फ हगरू द्वारा खुले में शराब बेचने का भारी विरोध किया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया में खबर भी प्रकाशित की गई थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए गुरुवार पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाया। फिलहाल बस्ती वासियों और अवैध शराब विक्रेताओं के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर मौके पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। अभियान में उत्पाद विभाग से इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा, कदम थाने से एसआई गौरव कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल और क्यूआरटी की टीम भी मौजूद थी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...