तोफिक ने 8वीं बार रक्तदान कर गर्भवती महिला की बचाई जान

मुसलोहोद्दीन

पाकुड़: प्रखंड हिरणपुर के कमलघाटी की 29 वर्षीय गर्वभाती महिला आपसना खातून क़ो बी पॉजिटिव खून की अत्यंत अवश्यकता थी। पिछले कुछ दिनों से खोजबीन कर रहे है। परिवार से देने योग्य व्यक्ति नहीं था। हिरणपुर के एक सदस्य ने समूह में जानकारी साझा किया की आपसना खातून नामक मरीज डॉक्टर सोहेल अनवर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती है। डॉक्टर ने खून चढ़ाने का सलाह दिया परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन में मदद की गुहार लगाई मिली जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष बानिज शेख ने चेंगाडांगा के 27 वर्षीय तोफिक शेख से संपर्क किया और वे तुरंत रक्तदान के लिए राजी हो गया। बिना देर किये पूराने सदर अस्पताल पाकुड़ रक्त अधिकोष पहुंच कर बी पॉजिटिव रक्तदान किया। तोफिक ने कहा मुझे ख़ुशी होता ज़ब किसी जरूरतमंद मेरे द्वारा कुछ सहायता किया जाता है। मै स्वस्थ जीवन मे हमेशा यातिम, गरीब परिवार के लोगों के साथ खड़ा हूँ। इंसानियत फाउंडेशन जैसा बेहतर संस्था ग्रामीण इलाकों में नहीं है। वे सदस्यों गण लोगों के जान बचाने में न जाने कितने मेहनत करते है सलाम है सभी सदस्यों क़ो मौक़े पर अध्यक्ष बानिज कर्मचारी नवीन कुमार एवं परिजन मौजूद थे।

Related posts