रविवार को दौड़ के दौरान आम जनता के लिए निर्धारित सड़क अस्थाई रूप से रहेगी बंद
जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर रन-ए-थॉन के आठवें संस्करण के लिए तैयार हो रही है। जिसके तहत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 3 व 4 नवंबर तक एक एक्सपो का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे होगा। जिसमें विभिन्न ब्रांड जैसे स्केचर्स, जो रन का आधिकारिक पार्टनर है, साथ ही फास्ट एंड अप, आधिकारिक एनर्जी पार्टनर समेत ऑर्गेनिक फूड्स, ग्रोट्स, रेनॉल्ट, एसडीएम मोटर वर्ल्ड (नेक्सा), यूईपीएल द्वारा स्टील डिज़ाइन्स, रमाडा, सा-नी-सा प्रोडक्ट्स और गार्डेनिया एक्सपो में भाग लेंगे। एक्सपो में सुबह 9 से दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 6:30 बजे के बीच टी-शर्ट और बिब का वितरण भी किया जाएगा। इस दौरान एथलीटों को उन पेसर्स से भी बातचीत करने का मौका मिलेगा, जो दौड़ के दौरान उनके साथ होंगे।
वहीं 5 नवंबर रविवार सुबह 6 बजे जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एशियन गेम्स की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी द्वारा दौड़ को हरी झंडी दिखाई जाएगी। विभिन्न श्रेणियों में 5000 से अधिक धावकों ने दौड़ के लिए पंजीकरण कराया है। इस दौरान दौड़ सीएच एरिया से मरीन ड्राइव तक, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होने और वापस लौटने के रूट मैप में चिह्नित सड़कें निर्धारित कार्यक्रम के कारण जनता के लिए अस्थाई रूप से बंद रहेंगी।