लखनऊ: राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत अनुराग भृगुवंशी को जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित ने थाना पीजीआई पुलिस को तमाम साक्ष्य प्रस्तुत करने के बावजूद उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की है। दबंगों की धमकी से वे और उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी और पूरे परिवार की सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की है।
महंत अनुराग ने बताया कि वह थाना पीजीआई के सेक्टर आठ सी में परिवार के साथ रहते हैं। उन पर दो बार हमला हो चुका है। कुछ लोग दो माह से उनका पीछा कर रहे हैं। लगातार धमकी मिल रही है। पीजीआई में उनकी ओर से पांच मुकदमें पहले ही दर्ज कराये गए हैं लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। एक नवम्बर की शाम को सेक्टर छह के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उनके वाहन को ओवरटेक कर फायरिंग की। वारदात के दौरान उनका बेटा भी मौजूद था। गोली से वह बाल-बाल बच गए और अपनी कार से सीधे पुलिस चौकी पहुंच गए।
दो महीने पहले से पीजीआई थाने को अवगत कराया जा रहा है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। लेकिन आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मुझे पीजीआई पुलिस से कोई मदद की उम्मीद नहीं लग रही है। लिहाजा मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है।