धर्मशाला: कांगड़ा जिला के नगरोटा बंगवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पंचायत जसोर में जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी पर गोली दाग दी जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है। आरोपी ने दोनों को सिर पर गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी की पहचान 42 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र मुंशी राम वार्ड नंबर एक गांव व डाकघर जसोर तहसील नगरोटा बंगवा जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी नगरोटा में अपना प्राइवेट स्कूल चलाता है। आरोपी ने जमीनी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया।
आरोपी ने अपने बड़े भाई विपिन कुमार पुत्र मुंशी राम उम्र 45 साल जो कि जमानाबाद स्कूल में बतौर लेक्चरर के पद पर कार्यत था व भाभी रमा देवी पत्नी विपिन कुमार उम्र 40 साल को अपनी राइफल से गोली मारी दी। विपिन व रमा देवी को सिर पर गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं एसपी सहित, पुलिस थाना प्रभारी थाना नगरोटा व तहसीलदार नगरोटा मौका पर पंहुचकर आगामी कार्रवाई कर रहे हैं।