टंडवा: सिमरिया विस के जर्जर सडको को कायाकल्प करने मे जूटे है भाजपा विधायक किशुन कुमार दास। विधायक के अनुशशा सरकार ने करोडो की योजना स्वीकृति दी है।। विधायक प्रतिनिधि रंजीत गुप्ता ने बताया कि इटख़ोरी के नगवा से राजबर तक जाने वाली पथ का विशेष मरम्मत
- इटख़ोरी के बमंडीह से मंदायन तक जाने वाली पथ का विशेष मरम्मत
- इटख़ोरी के नरचा कला से नरचा खुर्द तक जाने वाली सड़क का विशेष मरम्मत
- मयूरहंड के अलगडीहा से पेटादेरी तक जाने वाली पथ का विशेष मरम्मत
- मयूरहंड के परोरिया से बेला तक जाने वाली पथ का विशेष मरम्मत
- सिमरिया के चटिक ( जबड़ा) से केदु (भवानी माता) पथ का विशेष मरम्मत
- सिमरिया के पंचमोड़ (लेपो मोड़) से तपसा पथ का विशेष मरम्मत
- सिमरिया के बिरहु से चोपे (अनगड़ा चौक) पथ का विशेष मरम्मत
- टंडवा के बुकरु से पदमपुर तक पथ का विशेष मरम्मत
का नाम शामिल है।