पाकुड़: शुक्रवार को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत नेता युवा स्पोर्टिंग क्लब रामनाथपुर की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
मुक़ाबले का आज अनितम दिन फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि बाबूधन मुर्मू पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पाकुड़ सह भाजपा युवा नेता भाजपा और जुनास टुडू के द्वारा सिक्का उछालकर एवं फुटबॉल किक करके फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया गया।
फाइनल मैच में प्रथम प्राइस डेम उदालबनी और दुसरा प्राइज रामी बयाज ने जीत दर्ज कि। अतिथि जुनास टुडू एस टी मोर्चा पाकुड़ जिला महामंत्री, रामलाल सोरन, राजेश कुमार टुडू, शिव धन मुर्मू तथा कमिटी के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि क्षी बाबू धन मुर्मू जी अन्य अतिथियों का काफी जोर दार तरीके से स्वागत किया गया। फुटबॉल मैच को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में दर्शक गण शामिल हुए।