जमशेदपुर : वेव इंटरनेशनल परिसर में आयोजित अंडर 9 नेशनल शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के खेल का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा शुक्रवार को किया गया। इस प्रतियोगिता मे कुल 368 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि शतरंज में पूरे देश भर में खिलाड़ियों का रुझान बढ़ रहा है। हाल ही में भारत के प्रज्ञानंदा ने भारत का नाम रौशन किया है। उन्होंने इस आयोजन के लिए जिला शतरंज संघ की सराहना भी की। साथ ही चेस फॉर ट्राइब योजना के लिए संघ के सदस्यों को शुभकामनाएं भी दी। आगे उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े आयोजन का जिला में होना हमारे लिए गर्व की बात है। वहीं दूसरे राउंड के खेल में बालक वर्ग में केरल के सफिन सफरुल्लाह खान ने काले मोहरों से खेलते हुए महाराष्ट्र के मुकील को हराया। जबकि दूसरे बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए पांडिचेरी के राहुल रामकृष्णन ने असम के मोनोदिप धर को पराजित किया। इसी तरह तीसरे बोर्ड पर बंगाल के नरेंद्र अग्रवाल ने गुजरात के आदित्य पटेल को मात दी। वहीं बालिका वर्ग में सफेद मोहरों से पहले बोर्ड पर खेल रही गत विजेता तमिल नाडु की श्रविणाका ने अपने ही राज्य की फेसिलिका को शिकस्त दी। दूसरे बोर्ड पर काले मोहरों के साथ तेलंगाना ने समहिता ने तमिलनाडु की धन्याश्री को हराया। साथ ही तीसरे बोर्ड पर आंध्रा प्रदेश की सात्विका ने वरीय खिलाड़ी राजस्थान की आराधना को ड्रॉ कर सबको चौंका दिया। तीसरे राउंड के खेल का उद्घाटन समाजसेवी सह शहर के जाने माने खिलाड़ी फिडे मास्टर वत्सल सिंघानिया के पिताजी अनिल सिंघानिया और उनकी माता आशा सिंघानिया द्वारा शतरंज की बिसात पर पहली चाल चल कर संयुक्त रूप से किया गया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...