खलारी: सीसीएल पिपरवार् क्षेत्र के मायनिंग सरदार रणविजय सिंह को रविवार की सुबह ड्यूटी जाने के दौरान बीच रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने चाकू माराकर हत्या कर दी। रणविजय सिंह अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। महाप्रबंधक कार्यालय से आगे अशोका जाने वाले मुख्य रास्ते के पास यह घटना हुई। चाकू लगने के बाद रणविजय सिंह सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब उन्हें पहचाना और् अस्पताल ले जाने के लिए उठाया तो देखा कि उनके पीठ के पीछे से काफी मात्रा में खून निकल रहा है और तीन जगह पर गहरी जख्म के निशान है। अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने रणविजय सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद खलारी और पिपरवार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। वहीं सीसीएल के कई अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घटना क्यों हुई और इसमें कितने लोग शामिल हैं इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जख्म देखने से प्रतीत होता है कि लोहे की गुप्ति से हमला कर उन्हें मारा गया है ।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...