मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने बच्चों के बीच मिठाई और पटाखे का किया वितरण

जमशेदपुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आनंद सबके लिए अंतर्गत सवा लाख मिठाई के डब्बे एवं 11,000 से भी अधिक कंभल का वितरण पूरे भारतवर्ष में सभी शाखाओं द्वारा करने का संकल्प लिया गया है। वहीं कार्यक्रम के अंतर्गत मारवाड़ी युवा स्टील सिटी शाखा ने रविवार साकची बाराद्वारी गांधी आश्रम देव नगर में 220 मिठाई के डब्बे के साथ साथ बच्चों को दिवाली के पटाखे वितरण कर उनके जीवन में खुशी लाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। इस दौरान अध्यक्ष मोहित मूनका ने कहा कि स्टील सिटी शाखा द्वारा समय-समय पर अपने सामाजिक कार्य निभाते हुए उन लोगों के बीच में जाकर दिवाली की मिठाई की डब्बे एवं पटाखे बांट रहे हैं जो बच्चे व परिवार इस पर्व त्योहार से अवांछित रह जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शाखा द्वारा आने वाले दिनों में वृद्धा आश्रम एवं चाइल्ड एडॉप्शन सेंटर में भी इस तरह की पहल की जाएगी। यह कार्यक्रम मंच के सदस्य अंकुर मोदी और अंजली मोदी द्वारा प्रायोजित था। मौके पर सचिव सौरव संथालिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक मनीष चौधरी, आलोक अग्रवाल, अंकुर मोदी समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts