स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने मानगो क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण, हाथों में झाड़ू लेकर की घाट की सफाई

जमशेदपुर : आगामी छठ महापर्व को लेकर सोमवार की सुबह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो क्षेत्र के विभिन्न घाटों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चाणक्यपूरी घाट के निरीक्षण के दौरान श्रमिक भाई बहनों के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए हाथों में झाड़ू लेकर सफाई भी की। साथ ही मानगो नगर निगम के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सफाई करवा कर विधुत व्यवस्था बहाल करें। वहीं महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी तरह अवागमन की व्यवस्था सुदृढ़ करें। उन्होंने छठ पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से कराने, वाहनों की आवागमन सुनियोजित तरीके से कराने ताकि कोई दुर्घटना न हो, इसके विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानगो की बड़ी आबादी पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ महापर्व छठ मनाती है और क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के कारण मेरा कर्तव्य है कि उनकी सुविधाओं का ख्याल रखूं। जिसके लिए स्वयं घूम घूम कर हर व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को निर्देश दें रहा हूं। ताकि कोई भी कमी न रह जाए। जल्द ही अपनी पूरी टीम के साथ अन्य घाटों का दौरा कर व्यवस्था देखूंगा। मौके पर मानगो नगर निगम के उप प्रशासक सुरेश यादव, मनोज झा, संजय ठाकुर, ईश्वर सिंह, अजय मिश्रा, जीतू सिंह, राकेश दास, राकेश सिंह, चंदन सिंह, दुर्गा सिंह, नितेश पोद्दार, जयंत कुमार, सोनू उपाध्याय, मुकेश गुप्ता, मुकेश सिंह, निधि मिश्रा, रंजीत कुमार साव, अनुज प्रसाद, उत्तम मंडल, जितेंद्र सिंह, प्रभाकर साव समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts