सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मधुमाला का प्रयास लाया रंग, लोगों में उत्साह
कतरास: धनबाद नगर आयुक्त राजीव कुमार भटमुड़ना छठ तालाब पहुंच साफ सफाई कार्य का जायजा लिया। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मधुमाला के आवेदन की मांग पर नगर आयुक्त ने दीपावली से पहले भटमुड़ना मोड़ की हाई मस्ट लाइट लगाने की बात कही। मौके पर सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, अंकित गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी शब्बीर आलम, अवध दसौंधी आदि उपस्थित थे।