जमशेदपुर : कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर पांच केएफ टू कॉलोनी के पास स्थित बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल में बुधवार सृजन क्रिया एक प्रदर्शनी सह कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिसका विषय मेड इन इंडिया वोकल फॉर लोकल और सीडब्ल्यूएसएन छात्रों को समाज में शामिल करना था। कार्निवाल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सृष्टि सुमन द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर बाल्डविन स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर पीयूष राज, प्राचार्य डॉ सुभोश्री सरकार, एडमिनिस्ट्रेटर सचिन कुमार समेत स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं। इस दौरान नर्सरी से लेकर 12 वीं तक के छात्रों ने हाथों से बनी वस्तुओं, कामकाजी मॉडल, लाइव प्रयोग और मजेदार कोने का प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केंद्र लाइव कॉर्नर था और जहां प्रतिभागियों ने दशकों से बातचीत भी की। वहीं शिल्प की वस्तुएं भी बनाई गई थी। छात्रों ने टी-शर्ट पेंट और शिक्षक सहायता मॉडल के साथ भी खेला। साथ ही छात्रों ने कोरोना महामारी, चंद्रयान 3 और वैक्सीन मॉडल का प्रदर्शन भी किया। जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं छात्रों और उनके माता-पिता के भ्रमण के कारण कार्निवल क्षेत्र सबसे व्यस्त रहा। इसी तरह करियर मेले के स्टॉलों विशेषकर अरका जैन विश्वविद्यालय, केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज और गीतम विश्वविद्यालय समेत अन्य ने नए युग के पाठ्यक्रमों व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की जिज्ञासा ने छात्र और अभिभावकों को अपनी ओर आकर्षित किया। जबकि शैक्षणिक खिलौने और काल्पनिक व गैर काल्पनिक किताबों के स्टॉल ने किताबी कीड़ों को व्यस्त रखा। पूरे कार्निवल के दौरान स्कूल ऑफ होप के बच्चों द्वारा लगाया गया स्टॉल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। जिसमें दीपावली में सजाने वाली वस्तुएं भी बेची जा रही थी। मौके पर मौजूद लोग उनके कामों के सराहना करते हुए वस्तुओं को खरीदने के लिए उत्सुक दिखे। वही कार्निवल में बच्चों के लिए खेल के स्टाल भी लगाए गए थे। जैसे रिंग द कोन, लाइटिंग द कैंडल, नेट द बॉल, ब्रेक द पिरामिड के स्टॉल शामिल थे और जिसमें बच्चों ने के साथ-साथ अभिभावकों ने भी खूब मस्ती की। साथ ही खाने पीने के स्टॉल में भी काफी भीड़ देखी गई। वहीं इस कार्यक्रम की सभी अतिथियों ने काफी सराहना भी की।
Related posts
-
लेट्स सेलिब्रेट इन स्टाइल” थीम पर आधारित होगा 31 दिसंबर का कार्यक्रम – नीरज सिंह
जमशेदपुर : साल 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर... -
एसडीएम ने ऑब्जर्वेशन होम एवं बाल गृह का किया औचक निरीक्षण
– बीड़ी, गांजा, रस्सी, मोबाइल देख जताई नाराजगी, प्रबंधन को कार्यशैली में सुधार के दिए... -
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस...