नगर आयुक्त के निर्देश के बाद भी बीच सड़क में पार्किंग के नाम पर टोटो टेंपो से गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है
कतरास: अधिवक्ता गजेंद्र ने पीड़ित टोटो चालक का बयान दर्ज कराने नगर निगम कतरास कार्यलय गए और जाँच अधिकारी रजनीश पाल से पीड़ित टोटो वालों का मोबाइल पर बयान दर्ज कराया की नगर आयुक्त के निर्देश के बाद भी राजगंज कतरास मुख्य मार्ग पर डंके की चोट पर डरा धमका कर मारपीट कर चाभी छीन कर उनसे पार्किंग के नाम पर गुंडा टैक्स वसूला जा रहा हैं। जिसके बाद जाँच अधिकारी ने सभी को सही जाँच के लिए आसवस्त किया और कहा कि 2-3 दिन के अंदर ही वो इसके जाँच के लिए आएँगे। अधिवक्ता ने कहा कि जागरूकता के अभाव में गरीब टोटो/ टेम्पो वालों का ठेकेदार और उनके गुंडो द्वारा आर्थिक दोहन किया जा रहा हैं और नगर आयुक्त के निर्देश के बाद भी बीच सड़क पर पार्किंग के नाम पर गुंडा टैक्स असहाय टोटो/ टेम्पो वालों से ये गुंडा टैक्स वसूल रहे हैं इसलिए कल वो टोटो टेम्पो चालकों को जागरुक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली भगत सिंह चौक से होते हुए कतरास थाना चौक से होते हुए भटमुरना के रास्ते भगत सिंह चौक पहुँचेंगे। जिसके विधि व्यवस्था के लिए उन्होंने कतरास थाना को लिखित सूचना भी दिया हैं और सभी टोटो टेम्पो चालक से अपील किया हैं कि कल सुबह 10 बजे ज़्यादा से ज़्यादा की संख्या में भगत सिंह चौक पहुँचे और इस जागरूकता रैली में शामिल होकर गरीब टोटो टेम्पो वालों को लूटने से बचाए । मौक़े पर प्रदीप तर्वे, महेस्वर, शमशेर, अरविंद, विजय एवं अन्य टोटो वाले मौजूद थे ।