गिरिडीह:- कल दिनांक 8 नवम्बर 2023 को गिरिडीह जिला मुखिया संघ के जिला पदाधिकारियों, प्रखंड पदाधिकारियों तथा कार्य समिति के सदस्यों की एक बैठक अंबेडकर भवन गिरिडीह में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भागीरथ मंडल ने किया।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जो इस प्रकार हैं।
1. गिरिडीह जिला मुखिया संघ के द्वारा विभिन्न जनहित मुद्दों को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपना है जिसमें अबुआ आवास योजना के लाभुकों का चयन,सभी जन-प्रतिनिधियों का मानदेय भुगतान, मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण कार्यक्रम की राशि का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना में राज मिस्त्रियों का भुगतान इत्यादि मुद्दे शामिल हैं।
2. गिरिडीह जिला मुखिया संघ के द्वारा टीम गठित कर माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग एवं निदेशक निशा उरांव से मिलकर राज्य वित्त आयोग के गठन पर विशेष चर्चा करना है।
3. गिरिडीह सदर प्रखंड मुखिया संघ में संघ के पदाधिकारियों के चयन प्रक्रिया में बरती गई अनीयमीतता को देखते हुए जिला मुखिया संघ गिरिडीह के द्वारा पुनः चयन का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला मुखिया संघ एवं प्रखंड के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।