संवाददाता चंदन मंडल
कुंडहित (जामताड़ा ): वाहन तलाशी के दौरान सहायक शिक्षक से कथित रूप से डंडा चलाने का आरोप लगने के बाद एएसआई निलंबित हो गए। मामला जिले के बागडेहरी थाने से संबंधित है। थाने में पदस्थापित एएसआई चंद्रिका राम घटना के दिन वाहन की तलाशी कर रहे थे।
इसी दौरान बगैर हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े गए एक शिक्षक द्वारा उनके विरुद्ध मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया गया। शिक्षक के साथ हुए इस विवाद पर पिछले दिनों आजसू पार्टी द्वारा एएसआई के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग पुलिस विभाग से की गई थी। इस संबंध में बुधवार को पार्टी के केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि आजसू के पहल के बाद पुलिस विभाग द्वारा मामले की जांच कराई गई थी। जांच में आरोपों को सत्य पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक जामताड़ा द्वारा एएसआई चंद्रिका राम को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा पुलिस विभाग की यह कार्रवाई सराहनीय और प्रसंसनीय है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित पूरे विभाग को इसके लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बागडेहरी थाना क्षेत्र विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा में रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र में सरेआम कोयला बालू पत्थर आदि का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है और स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर करती है। बहरहाल पार्टी के पहल के बाद बागडेहरी थाने के एएसआई चंद्रिका राम निलंबित हो गए हैं।