नवाडीह ग्राम में अबुआ आवास में गड़बड़ी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया

Md Mumtaz

खलारी: खलारी प्रखण्ड में अबुआ आवास योजना अंतर्गत पहला सूची में आवास विहीन लोगो का सूची में नाम नही रहें से चयन कर्ताओं के ऊपर भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है। इस बार प्रखंड के लपरा पंचायत के नवाडीह ग्राम में मोना टोला में वार्ड सदस्य तारा देवी के अध्यक्षता में बैठक कर आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। बैठक में नवाडीह ग्राम के मोना टोला में वैसे आवास विहीन एसटी एसी का लिस्ट में नाम नही रहने से रोष प्रकट किया गया। साथ ही जांच करने की मांग किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि अबुआ आवास में लाभुको के चयन में गड़बड़ी की गई है। यही कारण है कि नवाडीह जैसे भारी आबादी वाले गांव में मात्र चार पांच लोगों की सूची में नाम है। जबकि गांव में अधिकांश एससी एसटी वर्ग के लोग हैं। जिनका रहने के लिए ठीक से घर नही है। जिसका ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जाएगा।

 

Related posts