जमशेदपुर : आवास योजना के तहत अभिवंचित व गरीब वर्ग के लोगों के लिए झारखंड सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना लाई गई है। बीते दिनों सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में प्राप्त आवेदन के आधार पर पटमदा प्रखंड कार्यालय में सूची भी तैयार किया गया है। वहीं जिन लोगों का नाम सूची में है, उन्हें पहले ही आवास का लाभ मिल चुका है। मगर जिन लोगों को आवास अब तक नही मिला है। वैसे लोगों का नाम सूची से गायब है। जिससे पटमदा प्रखंड महुलबना पंचायत अंतर्गत सुंदरपुर गांव के ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। वहीं ग्रामीणों द्वारा गड़बड़ी की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से करने के बाद भी जब समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार भाजपा नेता विमल बैठा को प्रखंड कार्यालय में बुलाकर मामले से अवगत कराया। जिसपर संज्ञान लेते हुए उन्होंने ग्रामीणों के साथ पटमदा बीडीओ से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें योग्य लोगों को आवास योजना का लाभ देने की मांग की है। इस दौरान बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जो शिकायत मिली है। उसमें निष्पक्ष जांच कराते हुए योजना का लाभ दिया जाएगा। मौके पर कल्याणी महतो, रेवती महतो, पुईतु मांझी, अंजना सिंह, हिमानी महतो, सुभाष चंद्र महतो, कल्पना महतो, बंकिम चंद्र महतो, श्रावण महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...