जमशेदपुर : राज्य सरकार के निर्देश पर जिला में 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित किये जा रहे पंचायत स्तरीय शिविर में सोमवार मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी इचड़ा पंचायत में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रखंड के वरीय प्रभारी सह डीटीओ धनंजय, बीडीओ सह सीओ बिजय कुमार, पंचायत जनप्रतिनिधि, प्रखंड के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान सुयोग्य लाभुको के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, कंबल वितरण, साइकिल राशि का वितरण, हरा राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी लाभुकों के बीच फलदार पौधे का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया गया था। जिसमें योजनाओं का लाभ देने सम्बंधी आवेदन लिया गया। वहीं आमजनों की समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ अपने पंचायत में रहकर बिना दौड़ भाग किए मिले इस उद्देश्य से पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना की जानकारी देने के साथ साथ आवेदन लेने के लिए पंचायतों में लगने वाले प्रत्येक शिविर में अलग से काउंटर बनाए गए है। इस योजना का लाभ केवल आवास विहीन परिवारों जिनके पास पक्का मकान नहीं है, उनको दिया जाएगा। इसके अलावा पीएम आवास, इंदिरा आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का लाभ जिन्हें नही मिला है, उन्हें भी अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसके तहत तीन कमरों का पक्का मकान और रसोई घर का निर्माण होगा। शिविर के माध्यम से बैंक से जुड़ी समस्याओं का निदान भी किया गया। साथ ही आधार कार्ड में सुधार और त्रुटि के निराकरण के लिए आवेदन भी लिए गए। जबकि राजस्व से संबंधित स्टॉल में लगान-रसीद, दाखिल-खारिज, जमीन नापी आदि समस्याओं का आवेदन लिया गया। जाति, आवासीय जैसे प्रमाण पत्र भी बनाया जा रहा है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...