गिरिडीह:- देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवाबाद के पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ बंधु कच्छप, मुखिया प्रसन्ना देवी, मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुखिया प्रसन्ना देवी ने कहा कि पंचायत वासियों को कार्यक्रम की पुर्व सूचना व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी गई थी। मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अबुआ आवास, पेंशन एवं साइकिल वितरण योजना को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता देखी गई।
बीडीओ बंधु कच्छप ने कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित लोगों को एकदिवसीय शिविर में उपलब्ध सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर बीडीओ बंधु कच्छप, मुखिया प्रसन्ना देवी, बीपीओ मेहबूब आलम, मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव, पंचायत सचिव पवन कुमार, रोजगार सेवक दामोदर राय,प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न कर्मी एवं सैंकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।