सदर प्रखंड के पिंडाटाॅंड़ में आयोजित हुआ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार

कार्यक्रम का जायज़ा लेने पहुंचे डीआरडीए निदेशक ने लोगों को दिया योजनाओं की जानकारी

मो.ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- आज दिनांक 30 नवम्बर को सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडाटाॅंड़ के पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

स्थानीय मुखिया पुष्पा देवी ने कहा कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करके पंचायत वासियों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार कार्यक्रम का जायज़ा लेने पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित लोगों को शिविर के दौरान उपलब्ध सरकारी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

मुखिया प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रसाद वर्मा ने कहा कि मुख्य रूप से अबुआ आवास, पेंशन, पशुधन विकास, सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, साईकिल वितरण आदि योजनाओं के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

 

मौके पर डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, बीडीओ गणेश रजक, प्रमुख पूनम देवी, बीपीओ प्रियंका मरांडी, मुखिया पुष्पा देवी, बीईईओ मदन सिन्हा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी लखन लाल पंडित, पीएम आवास विभाग के अजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रसाद वर्मा, पंचायत सचिव राजेंद्र पंडित, रोजगार सेवक मनोरंज कुमार, साहेब राम, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, डीलर शरीफ अंसारी, सहदेव तूरी एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts