सिंदवारी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कम आवेदन आया
योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य कर रही सरकार: आंबा प्रसाद
संजय सागर
बड़कागांव :आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन सिंदुवारी पंचायत के मध्य विद्यालय किया गाया. इसकी अध्यक्षता मुखिया करम राम व संचालन आशीष पासवान ने किया. कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन की. मौके पर बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, मुखिया करम राम, निर्मल राम शामिल हुए. यहां अन्य पंचायत के अपेक्षा बहुत ही कम आवेदन आया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रचार प्रसार कम होने के कारण आवेदन कम आया. किसान वर्ग धान काटने के लिए खेत चले गए थे. एवं कुछ विस्थापित गांव छोड़कर अन्यत्र गांव में बस गए. ब्लॉक कर्मी आशीष कुमार के अनुसार कुल 196 आवेदन आयें, 110 आवेदन ओन द स्पॉट निष्पादन किया गया. तथा 86 आवेदन विभाग को आगे के कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया गया. वहीं शिविर धोती साड़ी का वितरण 70, अबुवा आवास का आवेदन 45, स्वास्थ्य जांच 25, कंबल वितरण 11, सर्वजन पेंशन 19, पशुधन योजना एवं रोजगार सृजन के लिए आवेदन 6, सावित्रीबाई फूलों योजना 13, आधार, जन्म प्रमाण पत्र, नेत्र जांच, जाति प्रमाण पत्र 1-1 एवं बिरसा सिंचाई कूप के लिए मात्र 3 आवेदन प्राप्त हुआ.
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, एम ओ उमाशंकर प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य निर्मल राम, कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, कल्याण पदाधिकारी भास्कर कुमार, चंदौल पंचायत बी,सी, मित्तलाल साव सिकंदर महतो, बीपीओ हीरो महतो, अरुण पासवान, प्रखंड समन्वयक आशीष पासवान, प्रधानमंत्री आवास के कोर्डिनेटर विकास कुमार, सुबोध कुमार सिंह, रोजगार सेवक युगेश्वर राम, शंभू रविदास, मुकेश कुमार, लेखापाल, सहित सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.