गिरिडीह:- आज दिनांक 7 दिसम्बर 2023 दिन बृहस्पतिवार को बिरनी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केन्दुआ के पंचायत सचिवालय भवन में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निरंतर होती झमाझम बारिश के बीच आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायत वासियों में सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाने का उत्साह देखा गया।
बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, सीओ सारांश जैन, प्रमुख रामु बैठा, सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य साजदा खातून एवं स्थानीय मुखिया सहदेव यादव ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुखिया सहदेव यादव ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए हैं। अबुआ आवास, पेंशन, पशुधन विकास, सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, साईकिल वितरण, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिजली विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा योजना आदि से संबंधित विभागों पर लोगों की काफी भीड़ जुटी। कार्यक्रम के दौरान पंचायत के योग्य लाभुकों के बीच कंबलों का भी वितरण किया गया।