हेमंत सरकार के कार्यकाल में बह रही हैं विकास की गंगा : अंबा प्रसाद
![]()
संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के हरली पंचायत भवन में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया कविता देवी व संचालन प्रखंड कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार एवं कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज ने संयुक्त रूप से की. शिविर का मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में टेट पास पारा शिक्षको मामला पहुंचा. विधायक अंबा प्रसाद को टेट पास पारा शिक्षकों ने लिखित आवेदन देकर वेतनमान के लिए विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान मुद्दा उठाने की आग्रह किया. इसके बाद संबोधित करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार विकास योजनाओं का झारखंड में गंगा बह रही है. सड़क, पुल, पुलिया, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा अंतिम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा कई ऐसे भी योजना है जो लोगों को लाभ दी जा रही है. शिविर में कुल 817 मामले आए जिसमें ऑन द स्पॉट 187 मामले निष्पादन किए गए। जबकि 630 मामले को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया. इसमें 512 अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन 21,पशु शेड 82, बिरसा सिंचाई कूप 12, धोती साड़ी योजना से 70 वितरण किया गया, वहीं कंबल वितरण 20, स्वास्थ जांच एवं दवा वितरण 62, नेत्र जांच 2, सावित्रीबाई फुलो योजना 4, किसान क्रेडिट कार्ड 1, आधार के लिए 20 अन्य आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर जिप सदस्य सुनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य कौशिला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे विधायक प्रशासनिक प्रतिनिधि सुरेश महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार, संतोष राणा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज, प्रखंड कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार, बीपीओ हीरो महतो, अरुण पासवान, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रुखसाना परवीन पवन कुमार, आनंद कुमार, विवेक कुमार, सुबोध कुमार सिंह, सहिया साथी, सहिया दीदी, आंगनबाड़ी सेविका सहित स्वास्थ्यकर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.