मानगो सामुदायिक भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जमशेदपुर : उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार मानगो खड़िया बस्ती सामुदायिक भवन में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें आम नागरिकों को सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई।इस दौरान उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने कैंप का निरीक्षण कर आने वाले आवेदन एवं लोगों को ऑन द स्पॉट योजना का लाभ देने का निर्देश भी दिया। वहीं कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया। साथ ही आयोजित कैंप में ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स, पानी कनेक्शन, साफ सफाई , पेंशन फॉर्म, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, एसईपी लोन, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को इसकी जानकारी भी दी गई। कैंप में योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों द्वारा 200 से ज्यादा आवेदन दिए गए। जिसके बाद योजनाओं के प्राप्त कई आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई कर निष्पादन किया गया। हेल्थ विभाग द्वारा आने वाले लोगों को चिकित्सा सुविधा भी दिया गया। वहीं 100 से अधिक बुजुर्ग विधवा समेत जरूरतमंदों को कंबल का वितरण भी किया गया। मौके पर कार्यालय के नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, सीआरपी, सीओ, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts