डुमरी के लक्ष्मणटुंडा में आयोजित हुआ आपकी योजना कार्यक्रम, लाभुकों के बीच किया गया परिसम्पतियों का वितरण

गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणटुंडा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशि भूषण वर्मा, मुखिया अमीना खातून, मुखिया प्रतिनिधि जमाल अंसारी एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काट कर किया गया।

बीडीओ अन्वेषा ओना ने शिविर में उपस्थित लोगों को अपने संबोधन के द्वारा उपलब्ध योजनाओं एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दिया और उन्हें उक्त योजनाओं एवं सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मुखिया अमीना खातून ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी बताते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां पिछले कुछ दिनों से की जा रही थी। पंचायत वासियों को प्रचार प्रसार के माध्यम से इसकी पुर्व सूचना दी गई थी। मुखिया प्रतिनिधि जमाल अंसारी ने कहा कि शिविर में लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया, धोती-साडी़, लुंगी बांटा गया। बीईईओ के द्वारा कुल 14 छात्राओं के बीच साईकिल खरीदने के लिए चेक दिया गया। कहा कि शिविर में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना का आवेदन प्राप्त हुआ है। पेंशन, पशुधन, केवाइसी, गुरुजी-स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सावित्रीबाई फुले, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, बिजली विभाग, मनरेगा से संबंधित योजनाओं के लिए भी पंचायत वासियों ने काफी आवेदन जमा किया है।

मौके पर बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशि भूषण वर्मा, जिला परिषद सदस्या सुनीता देवी,मुखिया अमीना खातून, उप- मुखिया समीरन बीबी, मुखिया प्रतिनिधि जमाल अंसारी, पंचायत समिति सदस्या फहमीदा परवीन, पंचायत सचिव मोती महतो, रोजगार सेवक, धीरेन्द्र दास, सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts