अबुआ आवास योजना के लिए शिविर में जुटी हजारों की भीड़
मो. ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेरहाबाद एवं मलुआटांड़ के पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
बेरहाबाद पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी संजय पांडे,मुखिया सोनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि गौतम सागर राणा, पंचायत सचिव बाबुजान अंसारी एवं स्थानीय गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुखिया सोनी देवी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी आयोजन है। इस आयोजन के प्रति अब जनता काफी जागरूक हो चुकी है। कहा कि शिविर में अबुआ आवास योजना के लिए लगभग 800 आवेदन जमा हुए हैं। पेंशन के लगभग 50 एवं अन्य योजनाओं के भी कई आवेदन जमा हुए हैं। कहा कि आशा करते हैं कि पंचायत वासियों को आज के आयोजन का अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।
मौके पर सीओ संजय पांडे, मुखिया सोनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि गौतम सागर राणा, बीसी सुधीर कुमार राम, पंचायत सचिव बाबुजान अंसारी, रोजगार सेवक जमालुद्दीन का़दरी, सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
मलुआटांड़ पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे। मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया पुदीना देवी ने कहा कि इस कार्यक्रम से पंचायत वासियों को काफी आशाएं हैं। कार्यक्रम के पिछले दोनों संस्करणों में योग्य लोगों को सर्वजन पेंशन योजना का भरपूर लाभ मिला है। इस वर्ष अबुआ आवास योजना के लिए लोगों में मुख्य रूप से उत्साह देखा जा रहा है।
रोजगार सेवक सुरेश कुमार वर्मा ने शिविर में उपस्थित लोगों को मनरेगा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि लाटी यादव, उप-प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, मुखिया पुदीना देवी, पंचायत समिति सदस्या, सोनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार वर्मा, पंचायत सचिव गणेश पासवान, रोजगार सेवक सुरेश कुमार वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर शमसुल अंसारी सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।