साईकिल क्रय हेतु छात्र-छात्राओं के बीच किया गया सांकेतिक चेक का वितरण
गिरिडीह:- बेंगाबाद प्रखण्ड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत गेनरो स्थित पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्थानीय मुखिया सोमल टुडु ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी बताते हुए कहा कि आयोजन की तैयारियां पिछले कुछ दिनों से चल रही थी। पंचायत वासियों को इस एक दिवसीय शिविर की पुर्व सूचना प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी गई थी।
मौके पर उपस्थित बीडीओ निशा कुमारी ने अपने संबोधन में वहां पर मौजूद पंचायत वासियों को कार्यक्रम की विशेषता एवं महत्व बताते हुए उन्हें अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष नुनु राम किस्कू एवं प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष मो. शमीम भी मुख्य रूप से शरीक हुए। मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र सोरेन ने कहा कि शिविर में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना का आवेदन प्राप्त हुआ है। कल्याण विभाग से छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु 4500 रू के सांकेतिक चेक का वितरण किया गया। पंचायत सचिव फखरुद्दीन आलम ने कहा कि अबुआ आवास के साथ-साथ जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, जातीय-आवासीय प्रमाण पत्र आदि मामलों के आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। रोजगार सेवक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि मनरेगा के तहत मुख्य रूप से सिंचाई कूप, जाॅब कार्ड एवं पशु शेड योजना के लिए आवेदन मिले हैं।
मौके पर बीडीओ निशा कुमारी, प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष नुनु राम किस्कू, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मो. शमीम, स्थानीय मुखिया सोमल टुडु, बीसी जावेद अख्तर,मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र सोरेन, पंचायत समिति सदस्या सोनाली कुमारी,पंचायत सचिव, फखरुद्दीन आलम, रोजगार सेवक धर्मेन्द्र सिंह,सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।