अभया बनर्जी फाउंडेशन की पहल पर विशेष बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

 

जमशेदपुर : अभया बनर्जी फाउंडेशन ने गोलमुरी टिनप्लेट स्थित इवनिंग क्लब में मानसिक और शारीरिक रूप से विशेष बच्चों के लिए ड्रॉइंग, कलरिंग और काव्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस अनूठे कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 50 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ जौहर बनर्जी ने मुख्य अतिथि कप्तान अमिताभ और लीना अडेसरा का स्वागत किया। इस दौरान बच्चों ने ड्रॉइंग, रंग भरने और काव्य पाठ के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ड्रॉइंग और कलरिंग प्रतियोगिता के निर्णायक एलआई सिंह और नागेश चौधरी थे। जबकि काव्य प्रतियोगिता के लिए सव्यसाची और सविता राव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी निर्णायकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना भी की। कार्यक्रम का संचालन बरनाली दास ने कुशलता और सहजता से किया। इस आयोजन में फाउंडेशन की रिंकू मिश्रा, तमाली चक्रवर्ती, पी बनर्जी, रीता मुखर्जी, वंदना जैन, संहिता लाहिरी, मेघा कार, देव और आफरीन समेत अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया। सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार, प्रमाणपत्र और नाश्ता भी दिया गया। साथ ही विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने विशेष बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी रचनात्मकता को मंच प्रदान करने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली संस्थाओं में स्कूल ऑफ होप, सिद्धेश्वर मूक बधिर विद्यालय, पीएएमएचजे, पथ, दिव्यज्योति नेत्रहीन संस्थान एवं नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड शामिल थे।

Related posts