माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन द्वारा संदेशखाली में जघन्यतम अपराध की घटना के विरुद्ध राष्ट्रपति शासन की मांग करेगी अभाविप।
पाकुड़ संवाददाता।
पाकुड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ की जिला बैठक जिला संयोजक गुंजन तिवारी के नेतृत्व में योग भवन में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे हिंसा के विरोध में जिला उपयुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने हेतु ज्ञापन देने, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महाशिवरात्रि होली मिलन समारोह नगर, 23 मार्च बलिदान दिवस, इकाई गठन समारोह आदि विषयों पर चर्चा की गई । जिला संयोजक गुंजन तिवारी ने बताया कि परिषद के राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार देश के सभी जिलों में जिला उपयुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध में पश्चिम बंगाल के राष्ट्रपति शासन लगाने एवं सजा देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा जाना है। इस संबंध में विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के कार्यकर्ता 5 मार्च को जिला उपयुक्त के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे। विद्यार्थियों को केवल परिसर एवं पढ़ाई तक सीमित न रखते हुए उन्हें समाज की सेवा की ओर जोड़ने हेतु विद्यार्थी परिषद की ‘स्टूडेंट फोर सेवा’ गतिविधि सेवा की ओर अग्रसर है। महाशिवरात्रि के अवसर पर ‘स्टूडेंट फोर सेवा’ के बैनर चले विभिन्न मंदिरों में पूजा सामग्री का निशुल्क वितरण एवं शाम के शिव बारात में सिद्धू कानू पार्क के समीप शरबत वितरण किया जाएगा। वहीं 23 मार्च बलिदान दिवस के अवसर पर पाकुड़ इकाई गठन एवं हुतात्माओं के नाम संगोष्ठी एवं 24 मार्च की संध्या शिव शीतला मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाना है।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक बमभोला उपाध्याय ने बताया कि भारत की माननीय राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के नेतृत्व में चल रहे सत्ता प्रायोजित एवं सत्ता सम्पोषित हिंसा और महिलाओं की सामूहिक अस्मिता के हनन पर अविलंब अंकुश लगाए जाने और संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय प्रदान करने की मांग करती है। इसी निमित्त जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति जी को पत्र लिखा जाना है। आगामी लोकसभा चुनाव में विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु अभाविप राष्ट्रव्यापी ‘युवा मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी ।’आज सिर्फ परिषद का कार्य शैक्षणिक परिसरों तक सीमित नहीं रह गया है। सेवार्थ विद्यार्थी और विकासार्थ विद्यार्थी जैसे आयाम कार्यों के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच समाज में सेवा एवं पर्यावरण के प्रति निष्ठा के भाव को लेकर परिषद पूरी सक्रियता से कार्यरत है । जिले में प्लस टू विद्यालयों की कमी का विषय हो या एकमात्र महाविद्यालय केकेएम कॉलेज में शिक्षकों की कमी अथवा नामांकन सीटों में वृद्धि का विषय परिषद ने पूरी सक्रियता के साथ समाधान की दिशा में प्रयास किया है। बैठक में मौके पर जिला संयोजक गुंजन तिवारी, जिला समिति सदस्य राहुल मिश्रा,हिरणपुर नगर मंत्री सुरोजीत मंडल,नगर सह मंत्री रंजीत साहा ,पाकुड़ नगर सह मंत्री मान्यता भगत, महेशपुर नगर सह मंत्री सन्नी तिवारी, महाविद्यालय अध्यक्ष आनंद भंडारी, उपाध्यक्ष रानी साहा , नगर कार्यकारिणी सदस्य हर्ष भगत आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।